Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022 (Rajasthan)
वर्तमान समय में बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। नागरिकों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों बराबर निभा रही है। इसी बीच राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा 1 मई 2021 को “चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” (Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022) की शुरुआत से की गई है। योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को छोटी से छोटी बीमारी से लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु ₹5 लाख का वार्षिक हेल्थ इंश्योरेंस पैकेज दिया जा रहा है।
राजस्थान में सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत अब सरकार ने 25 लाख रुपए तक का मेडिक्लेम उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार ने ईडब्ल्यूएस परिवारों का प्रीमियम भी फ्री करने की घोषणा की है। बता दें कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 में शुरू की गई थी।
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को हार्ट सर्जरी, कैंसर का इलाज, ब्लैक फंगस का इलाज, कोविड-19 जैसे गम्भीर बिमारियों का इलाज नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत तकरीबन 1597 हेल्थ पैकेज शामिल किए गए हैं। यह सभी हेल्थ पैकेज राजकीय चिकित्सालय, निजी चिकित्सालय तथा केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
आइए जानते हैं, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कैसे आवेदन कर सकते हैं? चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषता एवं लाभ क्या है? योजना लाभान्वित हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे। निश्चित तौर पर आप को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इसी लेख में देखने को मिलेगी।
राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 1 मई 2021 को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर राजस्थान सरकार सजग दिखाई दे रही है। प्रदेश के बीमार लोगों को सालाना ₹5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध हो रहा हैं। यह इलाज राजस्थान के राजकीय चिकित्सालय, निजी तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित चिकित्सालय में नि:शुल्क मिलेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई 27 मार्च 2021 की बैठक में बताया गया, प्रदेश के नागरिकों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा और जांच योजना के माध्यम से ओपीडी में निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही थी। अब उसे और बेहतर बनाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की जा रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। जो कि प्रत्येक परिवार के लिए ₹50 हज़ार सामन्य बोमरियों के लिए तथा 4.5 लाख गंभीर बीमारयों के लिए निर्धारित किया गया हैं।
Chief Minister Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022 के अंतर्गत गंभीर बीमारियों को लेकर जैसे कोविड-19, ब्लैक फंगस, कैंसर, हार्ट सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसफर जैसी बीमारियों को हेल्थ पैकेज के अंतर्गत शामिल करने का निर्णय लिया गया। राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan Health Insurance Scheme) के अंतर्गत प्रदेश वासियों को गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने हेतु सरकार द्वारा फ्री इलाज की व्यवस्था की गई है। केस लेस व्यवस्था को योजना में शामिल किया गया।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक हुए रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार प्रत्येक प्रदेश वासियों को लाभ पहुंचाने हेतु सजग है। सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को योजना में सम्मिलित होने के लिए शिविरों के माध्यम से, जन जागृति अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आह्वान किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 1597 हेल्थ पैकेज जोड़े जा चुके हैं और राजस्थान के 1.33 करोड़ नागरिक योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। योजना स्वरूप के अंतर्गत साधारण बीमारियों हेतु ₹50 हजार प्रति वर्ष तथा गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु 4.50 लाख रुपए की राशि प्रतिवर्ष कवर की जाएगी। अब तक लगभग 5.86 करोड रुपए की राशि बुक की जा चुकी है। तकरीबन 611000 से अधिक नागरिकों को नि:शुल्क योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है।
चिरंजीवी बीमा योजना (Chiranjeevi Bima Yojana) के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले द्वारा तकरीबन 45.41% लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। चित्तौड़गढ़ जिले को 203469 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में अब तक 93315 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं।
राजस्थान के जयपुर ने 51.57% टारगेट अचीव किया है। चित्तौड़गढ़ जिला दूसरे नंबर पर, टोंक तीसरे नंबर पर, भरतपुर चौथे नंबर पर तथा हनुमानगढ़ पांचवें नंबर पर लक्ष्य प्राप्ति में स्थान रखते हैं।
Features and Benefits of Chiranjeevi Health Insurance Scheme | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषता एवं लाभ
1 मई 2021 को राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत बड़ी एवं लाभकारी योजना शुरू की गई है। इस योजना में प्रदेश वासियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का फ्री इलाज प्राप्त होगा तथा प्रदेशवासियों को योजना के अंतर्गत अनेक लाभ होंगे जैसे:-
- फ्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Free Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के अंतर्गत प्रदेशवासियों को वार्षिक ₹5 लाख तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा। जो सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में कैशलेस सुविधा में उपलब्ध होगा।
- चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2021 के सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
- जिन प्रदेशवासियों के पास पहले से जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) बना हुआ है। उन्हें योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- लघु व सीमांत कृषक संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और ईमित्र पर भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
- 1 मई 2021 के बाद प्रदेश वासियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नि:शुल्क उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
- अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का संपूर्ण खर्च योजना पैकेज में शामिल किया गया है।
- ₹50 हज़ार साधारण बीमारी के लिए तथा 4.50 लाख रुपये गंभीर बीमारी होने पर सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। अस्पताल में कैश ले सुविधा दी जाएगी।
- आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारी होने पर बढ़ते अस्पतालों के खर्चों से निजात मिलेगी और मुफ्त इलाज भी प्राप्त होगा।
- जो प्रदेशवासी राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सरकार द्वारा मिलने वाली खाद्य सामग्री का पहले से उपयोग कर रहे हैं, उन्हें योजना में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वह पहले से ही योजना के उचित पात्र अधिकृत किए जा चुके हैं।
- प्रदेश सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 3500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
Eligibility to join Chiranjeevi Health Insurance Scheme | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होने की पात्रता
- राजस्थान सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि, प्रदेश का प्रत्येक नागरिक योजना में शामिल हो सके। इसीलिए सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अंतर्गत जो भी परिवार रजिस्टर्ड है। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय में प्रदेश के सभी आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार बिना किसी आवेदन किए शामिल हो जाएंगे।
- यदि कोई पहले से खाद्य सामग्री प्राप्त नहीं कर रहा है और योजना में शामिल होना चाहते है, तो उसे मात्र ₹850 वार्षिक प्रीमियम जमा कराकर योजना में शामिल हो सकता है।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मूल रूप से राजस्थान वासियों के लिए ही उपयोगी होगी।
Documents Required for Chiranjeevi Health Insurance Scheme | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो प्रदेश वासी योजना के अंतर्गत शामिल हो चुके हैं या जो शामिल होना चाहते हैं। उन्हें निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे:-
- आवेदक का आधार कार्ड (applicant aadhaar card)
- आवेदक का जनाधार कार्ड (Jan Aadhar Card applicant)
- बैंक खाता विवरण (Bank account Passbook)
- आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number)
- राशन कार्ड (Ration card)
- निवास प्रमाण पत्र आदि ( certificate etc.)
How to Check Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Application Status | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें
यदि आपने Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के लिए हाल ही में आवेदन किया है। तो आप दि गई प्रक्रिया के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकते हैं।
- सबसे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे फाइंड योग रजिस्ट्रेशन स्टेटस सेक्शन में जाएं
- अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
- सर्च विकल्प पर क्लिक कर
- आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Chiranjeevi Yojna का स्टेटस देखने के लिये यहा क्लिक करे - CLICK HERE
List of Hospitals included in Chiranjeevi Health Insurance Scheme | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित अस्पताल सूची
Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत 400 से अधिक निजी अस्पताल अधिकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सरकारी अस्पताल एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा। हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
- होम पेज दिखाई दे रहे “Click for here Hospital List” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। दिए गए ऑप्शन में क्लिक करें।
- आप जिले वाइज अस्पताल सूची सर्च कर सकते हैं। जिसमें गवर्नमेंट हॉस्पिटल निजी हॉस्पिटल और केंद्र सरकार द्वारा संचालित हॉस्पिटल की लिस्ट आपके सामने होगी।
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Helpline Number | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana Rajasthan) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं। यदि आप योजना से जुड़ी किसी समस्या की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। इसी के अतिरिक्त सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) को गंभीरता से समाधान की ओर रुख करना तय किया गया है। अतः सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 18001806127 पर संपर्क कर सकते हैं।
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Accident bima Yojna ( चिरनजिवी स्वास्थय बिमा योजना ॥ दुर्घटना बिमा योजना )
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत देय भुगतानक्र.सं. दुर्घटना में हुई मृत्यु/क्षति दुर्घटना पर देय भुगतान 1 दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर 5 लाख रूपये 2 दुर्घटना में दोनों हाथों या दोनों पैरों या दोनों आँखों अथवा एक हाथ एवं एक पैर या एक हाथ एवं एक आँख या एक पैर एवं एक आँख की पूर्ण क्षति पर (पार्थक्य होने / इन अंगो के पूर्णतः निष्क्रिय होने पर) 3 लाख रूपये 3 दुर्घटना में हाथ/पैर/आँख की पूर्ण क्षति पर (पार्थक्य होने/ पूर्णतः निष्क्रिय होने पर) 1.5 लाख रूपये लाभार्थी परिवार एवं बीमित सदस्य
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में समस्त सक्रिय बीमित परिवार
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमित सदस्यों के रूप में बीमित परिवार के वह सभी सदस्य सम्मिलित होंगे जिनका नाम जन आधार कार्ड में अंकित है।
इसके अतिरिक्त बीमित परिवार का एक साल तक की आयु का वह शिशु भी बीमित सदस्य माना जाएगा जिसका नाम जन आधार कार्ड में अंकित नहीं है।
योजना की खास बातें
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क दुर्घटना बीमा कवर
बीमित परिवार के सदस्य / सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु होने या दुर्घटना के कारण हाथ, पैर, आँख की स्थायी पूर्ण क्षति की स्थिति में इस योजना के नियमानुसार आर्थिक संबल बीमित परिवार को उपलब्ध करवाया जाएगा ।
योजना का संचालन, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के माध्यम से किया जाएगा
महत्वपूर्ण सूचनाएँ और प्रपत्र
Chiranjeevi दुर्घटना बिमा योजना के लिये आवेदन करना हो तो यहा क्लिक करे- CLICK HERE
Q. Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana क्या है?
Ans. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को गंभीर बीमारियों से बचाने हेतु एवं उनके इलाज में हो रहे बड़े खर्च से निजात देने हेतु चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को प्रतिवर्ष ₹50000 सामान्य बीमारी के लिए और 4.50 लाख रुपए गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं। योजना का लाभ प्रदेश में स्थित सरकारी निजी एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज प्राप्त होगा। अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज को कैशलेस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 1 मई 2021 को की गई।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कौन–कौन सी बीमारियों का इलाज होता है?
Ans. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1597 हेल्थ पैकेज शामिल किए जा चुके हैं। जिसमें छोटी से छोटी बीमारी से लेकर बड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज फ्री किया जाएगा। जैसे:- कोविड-19, ब्लैक फंगस, न्यूरो सर्जरी, पेट स्कैन, कैंसर, ब्लड कैंसर, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी, एक्सीडेंट, ऑपरेशन, पैरालाइसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज नि:शुल्क होगा।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इलाज कैसे करवाएं?
Ans. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत इलाज करवाने के लिए आप पहले से योजना में पंजीकृत होने चाहिए। यदि आप पहले से ही राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार से गेहूं व अतिरिक्त राशन सामग्री प्राप्त कर रहे हैं। तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। आप सीधे जन आधार कार्ड से किसी भी अधिकृत हॉस्पिटल में एडमिट होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नाम कैसे जुड़वाएं?
Ans. मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में नाम जुड़वाना बहुत आसान है। पहले से यदि आप राजस्थान सरकार द्वारा दिए जा रही राशन कार्ड सामग्री प्राप्त कर रहे हैं, और आपका जन आधार कार्ड बना हुआ है। तो आपको योजना में नाम जुड़वाने की आवश्यकता नहीं है। आपका नाम पहले से ही जोड़ा जा चुका है। यदि पहले से राशन प्राप्त नहीं करते और जन आधार कार्ड नहीं बना हुआ है। तो आप ₹850 की वार्षिक प्रीमियम देकर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।
Q. यदि कोई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना से नहीं जुड़ा हुआ है तो वह चिरंजीवी
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कैसे ले सकता है?
Ans. जो व्यक्ति चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है। तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। वह मात्र ₹850 की वार्षिक प्रीमियम देकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, और सरकारी निजी एवं केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज?
Ans. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड अगर पहले से है। तो आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। यदि आप ₹850 की प्रीमियम राशि का भुगतान कर योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं। तो आपको आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक विवरण पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नाम कैसे जुड़वाएं?
Ans. मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में नाम जुड़वाना बहुत आसान है। पहले से यदि आप राजस्थान सरकार द्वारा दिए जा रही राशन कार्ड सामग्री प्राप्त कर रहे हैं, और आपका जन आधार कार्ड बना हुआ है। तो आपको योजना में नाम जुड़वाने की आवश्यकता नहीं है। आपका नाम पहले से ही जोड़ा जा चुका है। यदि पहले से राशन प्राप्त नहीं करते और जन आधार कार्ड नहीं बना हुआ है। तो आप ₹850 की वार्षिक प्रीमियम देकर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।
हमारा उद्देश्य आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही नई और पुरानी सभी सरकारी योजनाओं का बिस्तार पूर्वक जानकरी देना है| इस वेबसाइट पर सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी गयी हैं। यहां बताये गए किसी भी तथ्य और आंकड़ों पर हम दावा नहीं करते हैं।